जेईई एडवांस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं

जेईई एडवांस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं

Image Source : Freepik

IIT में दाखिला लेने के लिए पहले JEE मेन एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस पास करना होता है।

Image Source : Pexels

जेईई मेन को क्वालिफाई करने के बाद ही IIT में दाखिला मिलता है।

Image Source : Pexels

JEE Main और जेईई एडवांस का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वार किया जाता है।

Image Source : Pexels

इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एग्जाम कट-ऑफ जारी की जाती है।

Image Source : Pexels

इस कट-ऑफ का मतलब होता है कि इससे कम अंक वाले अभ्यर्थियो को दाखिला नहीं मिलेगा(कट-ऑफ से कम अंक वाले कैंडिडेट्स एग्जाम में पास नहीं माने जाते)

Image Source : Pexels

आसान भाषा में कहें तो इस कटऑफ का अर्थ होता है एग्जाम क्वालिफाई करने का मिनिमम क्राईटेरिया।

Image Source : Pexels

हर वर्ग की एक अलग कटऑफ(जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, PWD, आदि) जारी की जाती है।

Image Source : Pexels

बीते 4 सालों के पासिंग नंबर्स को को देखते हए अगले जनरल कैटेगरी जेईई एडवांस में पास होने के लिए एप्रोक्स 68.5 नंबर पर कटऑफ जा सकती है।

Image Source : Pexels

इस साल 2023 में ये जनरल कटऑफ 86 गई थी, पिछले साल जनरल कटऑफ 55 गई थी, 2021 में 63 और 2020 में 69 गई थी।

Image Source : Pexels

इसके अलावा ओबीसी, और वर्ग की कटऑफ अलग गई थी। बता दें कि हर साल ये कटऑफ चेंज होती रहती है।

Image Source : Pexels

Next : UGC ने जारी की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, जानें किसके-किसके नाम