

देश के लाखों युवा नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी करते रहते हैं।
Image Source : Freepikनीट यूजी देश की कठिन परीक्षाओं में से एक हैं, इसे पास कर छात्र मेडिकल कॉलेज में यूजी कोर्सों में एडमिशन लेते हैं।
Image Source : Freepikनीट यूजी के जरिए छात्र देश में मेडिकल कोर्स एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं और काबिल डॉक्टर बनते हैं।
Image Source : FreepikNEET UG में रजिस्ट्रेशन शुरू है, जो अब 7 मार्च को थमने जा रहा है क्योंकि 7 मार्च को इसकी लास्ट डेट है।
Image Source : Freepikऐसे में जो छात्र अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
Image Source : Freepikछात्रों को अक्सर कंफ्यूजन रहती है कि NEET UG रजिस्ट्रेशन के समय कितनी फीस लगती है?
Image Source : Freepikआइए जानते हैं इसका जवाब...
Image Source : Freepikबता दें कि एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी में कैटेगरीवाइज फीस देनी होती है, जैसे जनरल कैटेगरी के छात्रों को 1700, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 1600 रुपये और SC/ST/PwD को 1000 रुपये देने होते हैं।
Image Source : Freepikवहीं, जो छात्र विदेशी मूल के होते हैं उन्हें नीट यूजी के लिए 9500 रुपये फीस देनी पड़ती है।
Image Source : FreepikNext : देश में लड़कियों के लिए पहला स्कूल किसने खोला था?