

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।
Image Source : File Photoइस भर्ती परीक्षा में 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए हैं।
Image Source : File Photoवहीं, भर्ती के जरिए कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती की जानी है।
Image Source : File Photoपास हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
Image Source : File Photoइसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी और पास उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
Image Source : File Photoऐसे में आइए जानते हैं कि इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी?
Image Source : File Photoबता दें कि यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल को 21,700 रुपये हर माह दिए जाते हैं।
Image Source : File Photoवहीं, पुलिस कांस्टेबल का पे बैंड 5200- 20200 रुपये और ग्रेड पे-2000 रुपये है।
Image Source : File Photoइसके अलावा 7वें वेतन आयोग के तहत डियरनेस अलाउंस, मेडिकल अलाउंट, लीव इनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंस, डेटाचेमेंट अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस और टैवल अलाउंस जैसे अन्य भत्ते मिलते हैं।
Image Source : File PhotoNext : आर्ट्स से 12वीं पास छात्र करें ये डिप्लोमा, झट से मिलेगी नौकरी!