बिना कोचिंग कैसे करें JEE की तैयारी कि मिल जाए सरकारी कॉलेज

बिना कोचिंग कैसे करें JEE की तैयारी कि मिल जाए सरकारी कॉलेज

Image Source : Freepik

जेईई मेन के पेपर 2 अप्रैल को होने वाले हैं। इस एग्जाम से छात्र बी.टेक आदि इंजीनियरिंग कोर्स करते हैं।

Image Source : File

इसके लिए हर साल करीब 2 लाख छात्र कोटा आदि शहरों में जाकर बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर जाते हैं। जो कि काफी महंगे मंहगे होते हैं।

Image Source : File

इसके लिए हर साल करीब 2 लाख छात्र कोटा आदि शहरों में जाकर बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर जाते हैं। जो कि काफी महंगे मंहगे होते हैं।

Image Source : File

जेईई मेंस में पास टॉप 20 प्रतिशत छात्र आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

Image Source : File

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना कोचिंग JEE की तैयारी कैसे की जा सकती है?

Image Source : File

जानकारी दे दें कि अगर आप जेईई मेंस परीक्षा पास करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी जल्दी शुरू कर दें, यानी आप अपनी तैयारी 11वीं क्लास से ही शुरू कर दें।

Image Source : Freepik

तैयारी करते समय यदि किसी टॉपिक को समझने में दिक्कत आ रहे हो तो अपने टीचर या मेंटर से उसे तुरंत क्लियर कर लें।

Image Source : Freepik

पढ़ाई के दौरान हर विषय को लेकर अपने नोट्स बनाते रहे इससे जेईई एग्जाम के दौरान काफी हेल्प मिलेगी।

Image Source : Freepik

पढ़ाई के दौरान ही जेईई मेन के सिलेबस समझें। इसका सिलेबस एनसीईआरटी की किताबों के आधार पर तैयार किया जाता है। इसीलिए पहले NCERT की किताबें पढ़ें।

Image Source : Freepik

तैयारी के दौरान ही पिछले कुछ सालों के प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करते रहे, इससे आप अपनी तैयारी समझ में आती रहेगी।

Image Source : Freepik

तैयारी के दौरान समय समय पर सेल्फ एनालिसिस करते रहें। इसके अलावा किसी भी सूरत में आप अपना कॉन्फिडेंस न खोएं।

Image Source : Freepik

Next : आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं राधिका मर्चेंट, कहां सी की है पढ़ाई; जानें