ट्रेन के इंजन पर क्यों लगी होती हैं तीन अलग-अलग लाइटें

ट्रेन के इंजन पर क्यों लगी होती हैं तीन अलग-अलग लाइटें

Image Source : File

हमारे देश में भारतीय रेलवे से लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन इंडियन रेलवे की ऐसी बहुत सी बातें है जिनकी जानकारी बेहद कम लोगों को होते हैं।

Image Source : File

आप सभी ने गौर किया ही होगा कि ट्रेन के लोकोमोटिव पर तीन अलग-अलग लाइटें लगी होती हैं, लेकिन क्यों? आज हम इसी बारे में बताएंगे।

Image Source : File

तीन लाइटों में एक लाइट हैडलाइट होती है, दूसरी सफेद लाइट होती है और तीसरी रेड लाइट होती है।

Image Source : File

इन लाइटों को लोकोमोटिव इंडीकेटर कहा जाता है

Image Source : File

कुछ पुराने लोकोमोटिव में हैडलाइट को ऊपर की तरफ लगाया जाता है पर आजकल इसे बीच में लगाया जाता है।

Image Source : File

रेड लाइट को तब इस्तेमाल किया जाता है जब जब लोकोमोटिव को शंटिंग के लिए उल्टी दिशा में चलाया जाता है।

Image Source : File

ट्रेन पर लगी सफेद लाइट का इस्तेतमाल तब किया जाता है जब शंटिंग के लिए लोकोमोटिव आगे की तरफ बढ़ता है।

Image Source : File

हेडलाइट में दो बल्बों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पैरेलल जुड़े होते हैं।

Image Source : File

Next : सस्ते में करना चाहते हैं MBBS तो इन देशों से करें पढ़ाई