न खिड़की और न ही दरवाजे, आखिर कैसी है ये ट्रेन

न खिड़की और न ही दरवाजे, आखिर कैसी है ये ट्रेन

Image Source : File

भरतीय रेलवे कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है, जिनमें पेसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मालगाड़ी आदि शामिल हैं।

Image Source : File

लेकिन क्या आपने कभी बिना खिड़की और दरवाजे वाली ट्रेन के बारे में सुना है? आज हम इस ट्रेन के बारे में बातएंगे।

Image Source : Social Media

सबसे पहले ये जान लें कि इस ट्रेन को NMG Train(New Modified Goods) कहते हैं।

Image Source : Social Media

इन ट्रेंस को ऐसे डिजायन किया जाता है कि इनमें कार या ट्रैक्टर जैसे वाहनों को लोड या अनलोड आसानी से किया जा सके।

Image Source : Social media

इन NMG रेल के जरिए खास तौर पर कार या ट्रैक्टर को जैसे वाहनों को ढोया जाता है।

Image Source : File

देखने में तो ये ट्रेंस बिलकुल पेसेंजर जैसी लगती हैं लेकिन इसके खिड़की-दरवाजे बंद(सील्ड) होते हैं।

Image Source : File

इन ट्रेंस को रिटायर किए गए कोचों से बनाया जाता है।

Image Source : File

रेल में यूज होने वाले कोच की मियाद अधिकतम 25 वर्ष की होती है, जिसके बाद इन कोचों को पीओएच यानी Periodic Overhauling के लिए भेज दिया जाता है।

Image Source : Social Media

यहां इन्हें ऑटो कैरियर में बदल दिया जाता है और नाम दिया जाता है NMG

Image Source : Twitter

रिटायर कोच को जब NMG में बदला जाता है तो उसके दरवाजे और खिड़कियों को सील कर दिया जाता है।

Image Source : File

Next : IIT में नहीं हुआ एडमिशन! परेशान न हों ये रहे आपके लिए बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज