कल है JEE Advanced का एग्जाम, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
Video Source : कल है JEE Advanced का एग्जाम, स्टूडेंट्ससंयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस) 2023 की परीक्षा कल 4 जून को होगी।
Image Source : PixabayJEE Advanced परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, दूसरी 2.30 से शाम 5 बजे तक।
Image Source : Pixabayएग्जाम में जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2023, वैध मूल फोटो पहचान पत्र, हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और पेंसिल ले जाने की परमिशन है।
Image Source : Pexelsवर्जित वस्तुओं की सूची - घड़ियां, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कोरा कागज, ज्यामिति बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर और इसी तरह की वस्तुएं और धातु की वस्तुएं, आभूषण
Image Source : Pexelsजेईई एडवांस 2023 ड्रेस कोड: बड़े बटन वाले कपड़े, दुपट्टा, जूते, बूट, ऊंची हील के सैंडल की अनुमति नहीं है।
Image Source : Pexlesएग्जाम में चप्पल और सैंडल जैसे खुले जूते, कम या बिना जेब वाले पैंट और शर्ट, साधारण कुर्तियां और जींस/प्लाज़ोस/लेगिंग और कम बाजू के कपड़े की अनुमति है।
Image Source : Pexelsकैंडिडेट्स को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे और पेपर-2 के लिए दोपहर 12:30 बजे रिपोर्ट करना होगा।
Image Source : PexelsIIT गुवाहाटी जेईई एडवांस्ड 2023 का संचालन करेगा।
Image Source : Institute Official websiteNext : देव शाह ने अमेरिका में किया बड़ा कमाल