केंद्रीय विद्यालय में कितनी लगती है फीस?

केंद्रीय विद्यालय में कितनी लगती है फीस?

Image Source : File

केंद्रीय विद्यालय के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो पैरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केवी में करवाना चाहते हैं वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Image Source : KVS

देश में कुल केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 1243 है। साथ ही 3 केंद्रीय विद्यालय विदेश में भी हैं।

Image Source : KVS

ये दुनिया के सबसे बड़े स्कूलों की चेन में से एक है। इन विद्यालयों में हजारों सीटें होती हैं।

Image Source : KVS

आइए जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में फीस कितनी लगती है?

Image Source : File

KVS में एडमिशन के तौर पर 25 रुपये लिए जाते हैं, चाहे वह देश के किसी भी केवी स्कूल में हो।

Image Source : Social Media

वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये होती है। अगर ट्यूशन फीस की बात करें तो ये अलग-अलग होती है।

Image Source : KVS

कक्षा 9वीं से 10वीं कक्षा के लड़कों के लिए 200 रुपये है। साथ ही 11वीं और 12वीं के लड़कों (कॉमर्स और ह्यूमैनिटी) के लिए 300 रुपये, वहीं, 11वीं और 12वीं के लड़कों (साइंस) के लिए ये 400 रुपये है।

Image Source : kvs

यहां कंप्यूटर फीस के लिए 100 से 150 रुपये भी देने पड़ते हैं। साथ ही बता दें कि सिंगल गर्ल चाइल्ड, एससी/एसटी बच्चों के लिए फीस नहीं देनी पड़ती है।

Image Source : KVS

Next : JEE Main 2024 session 2: एग्जाम में क्या पहना है क्या नहीं, जानें यहां