सड़क पर सीधी और टूटी सफेद लाइन का क्या होता है मतलब?

सड़क पर सीधी और टूटी सफेद लाइन का क्या होता है मतलब?

Image Source : Pixabay

सड़क पर बनी इन दोनों लाइनों के अपने अलग मायने हैं।

Image Source : Pixabay

रोड पर बनी सीधी लाइन ये बताती है कि आपको अपनी ही लेन में चलना है।

Image Source : pixabay

वहीं, टुकड़ों में या टूटी सफेद लाइन का मतलब होता है कि आप दूसरी लाइन में जा सकते हैं।

Image Source : Pixabay

अगर रोड पर सीधी लाइन दिख रही है तो आप लेन नहीं बदल सकते।

Image Source : Pixabay

वहीं, जब सीधी लाइन टुकड़ों में दिखने लगे तो आप लेन बदल सकते हैं।

Image Source : Pixabay

कहीं-कहीं सिंगल रोड पर बीच में एक सीधी लाइन होती है, जिसका मतलब पको अपनी लेन बिलकुल नहीं बदलनी है।

Image Source : Pixabay

कभी-कभी आपने देखा होगा कि एक सीधी लाइन और साथ में एक टुकड़ों वाली लाइन साथ में होती हैं।

Image Source : Pixabay

इसका अर्थ ये होता है कि अगर आप टूटी लाइन की तरफ चल रहे हैं तो आप ओवरटेक कर सकते हैं।

Image Source : Pixabay

लेकिन अगर आप सीधी लाइन की हैं तो आप अपनी गाड़ी से ओवरटक नहीं कर सकते हैं।

Image Source : Pixabay

Next : ये हैं बेस्ट शार्ट टर्म कोर्स, एक भी कर ली तो बन जाएगी लाइफ