ये हैं दुनिया के पांच सबसे जहरीले जीव, पल भर में सुला देते हैं मौत की नींद

ये हैं दुनिया के पांच सबसे जहरीले जीव, पल भर में सुला देते हैं मौत की नींद

Image Source : Pexels

हम जिस गृह पर रहते हैं, उस पर मनु्ष्य समेत कई विभिन्न जीव-जंतु भी निवास करते हैं।

Image Source : Pexels

इनमें से कुछ इतने जहरीले होते हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आज हम आपको ऐसे पांच जीवों के बारे में बातने जा रहे हैं।

Image Source : Pexels

फनल वेब स्पाइडर- ये मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं, जिस कारण इनको ऑस्ट्रेलियन फनल वेब स्पाइडर भी कहते हैं।

Image Source : India TV

इंडियन रेड स्कॉर्पियन- आप लोगों बिच्छुओं से तो परिचित होंगे ही लेकिन इंडियन रेड स्कॉर्पियन दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू है।

Image Source : Indiatv

बॉक्स जेलीफिश- जैलीफिश की इस प्रजाति को सबसे जहरीला माना जाता है। इस जैलीफिश को पानी देख पाना असंभव सा है क्योंकि यह पारदर्शी सी होती है। इसका जहर सीधे हर्ट पर अटैक करता है।

Image Source : Indiatv

मार्बल्ड कोन स्नेल- अधिकतर स्नेल जहरीले नहीं होते हैं लेकिन इनका प्रजाति में भी एक अपवाद 'मार्बल्ड कोन स्नेल' है, जिसके जहर का अभी तक कोई काट नहीं है। इसका जहर इतना जहरीला है जितना सोचना भी मुश्किल है।

Image Source : Indiatv

ब्लू रिंग्डऑक्टोपस- अक्सर समुद्रों में पाए जाने वाले ऑक्टोपस में एक प्रजाति-ब्लू रिंग्डऑक्टोपस है, जो आकार में तो एक टेबल टेनिस की तरह होता है। लेकिन इसका जहर उतना ही घातक। कहा जाता हैं इसके जहर से मात्र 30 सेकेंड में मौत हो सकती है।

Image Source : Indiatv

Next : क्या है इजराइल की रिजर्व्ड आर्मी