ये हैं दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर

ये हैं दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर

Image Source : File

दुनिया में हर देश की सीमा किसी दूसरे देश के साथ लगती है, जिसे हम बॉर्डर के नाम से जानते हैं।

Image Source : twitter

दुनिया में सभी देशों के बीच मौजूद बॉर्डर एक ही जैसे नहीं होते, कोई बड़ा होता है तो कोई छोटा।

Image Source : social media

लेकिन दुनिया के सबसे छोटे बॉर्डर कहां हैं ये जानते हैं आप, आज हम इसके बारे में ही बताएंगे।

Image Source : File

पेनॉन डे वेलेज डे ला गोमेरा: यह बॉर्डर स्पेन और मोरक्को के बीच में स्थित है, जो केवल 74 मीटर लंबा है।

Image Source : File

काज़ुंगुला: 157 मीटर लंबा यह बॉर्डर बोत्सवाना और जांबिया के बीच बना हुआ है।

Image Source : file

काज़ुंगुला: 157 मीटर लंबा यह बॉर्डर बोत्सवाना और जांबिया के बीच बना हुआ है।

Image Source : File

डे विट हेगन: यह बॉर्डर बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच बना हुआ है, जो 206 मीटर लंबा है।

Image Source : File

पराना रिवर आइलैंड बॉर्डर अर्जेंटीना और पैराग्वे के बीच हुआ है, जो कुल 300 मीटर लंबा है।

Image Source : File

Next : दो राज्यों में बटा है ये अनौखा रेलवे स्टेशन