बुलेट ट्रेन के जमाने में इन देशों में नहीं दौड़ती कोई रेल

बुलेट ट्रेन के जमाने में इन देशों में नहीं दौड़ती कोई रेल

Image Source : Pexels

भूटान- हमारे पड़ोसी देशों में शुमार भूटान के पास कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है।

Image Source : Pexels

अंडोरा- इस देश की आबादी के हिसाब से ये दुनिया का 11वां सबसे छोटा देश है। इस देश के पास भी रेलवे नेटवर्क नहीं है।

Image Source : Pexels

कुवैत- दुनिया के अमीर देशों में शुमार और तेल के अकूत भंडार वाले देश कुवैत में भी रेल नेटवर्क नहीं है।

Image Source : Pexels

ईस्ट तिमोर- ईस्ट तिमोर में भी कोई ऑपरेशनल रेलवे नेटवर्क नहीं है। यहां के लोग आने-जाने के लिए रोड का इस्तेमाल लेते हैं।

Image Source : Pexels

साइप्रस- इस देश में भी कोई एक्टिव रेल नेटवर्क नहीं है। हालांकि, यहां साल 1905 से 1951 तक रेलवे नेटर्क था।

Image Source : Pexels

लीबिया- लीबिया में सभी रेलवे लाइन्‍स को सिविल वॉर के दौरान उखाड़ दिया गया। लिबिया में सन् 1965 से ही कोई रेलवे नेटवर्क ऑपरेशनल नहीं है

Image Source : Pexels

Next : भारत के इन संस्थानों ने विश्व में बनाई अपनी जगह