खेलने-कूदने की उम्र में इस बच्चे ने क्रैक कर ली थी आईआईटी

खेलने-कूदने की उम्र में इस बच्चे ने क्रैक कर ली थी आईआईटी

Image Source : Social media

IIT में एडमिशन जेईई मेंस व एडवांस के जरिए होती है। ये दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में आती है।

Image Source : File

इसे पास करने के लिए छात्र कोटा जैसे शहरों में जाकर महंगे-महंगे कोचिंग संस्थान ज्वाइन करते हैं।

Image Source : File

लेकिन फिर भी सफलता की कोई गारंटी नहीं होती।

Image Source : File

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज 13 साल की उम्र में ही आईआईटी-जेईई परीक्षा पास कर ली थी।

Image Source : File

इनका नाम सत्यम सिंह है, सत्यम ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही IIT क्रैक कर लिया था। सबसे कम उम्र में ऐसा करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

Image Source : Social Media

सत्यम ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से B.Tech किया।

Image Source : File

सत्यम बिहार के भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव के रहने वाले हैं, इनके पिता का नाम सिद्धार्थ सिंह है।

Image Source : Social Media

सत्यम ने अमेरिका के टेक्सस यूनिवर्सिटी और एप्पल जैसे दिग्गज कंपनियों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

Image Source : File

Next : क्या आप जानते हैं कि भारत में नंबर 1 IIT कौन सी है? जानें