लोगों में डॉक्टर बनने का जुनून सिर्फ अकेले भारत में हीं नहीं बल्कि समूचे विश्व में ये जुनून देखने को मिलता है और जुनून हो भी क्यो नहीं, पेशा ही सम्मानजनक जो है।
Image Source : Pexels लेकिन लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज होते हैं कि कौन से कोर्स को करके सबसे जल्दी डॉक्टर बन सकते हैं।
Image Source : Pexels अब ज्यादा सोचिए मत, आज हम इस खबर के जरिए आपकी इस परेशानी का निदान करेंगे यानी बताएंगे कि किस कोर्स को करके आप जल्द से जल्द डॉक्टर बन सकते हैं।
Image Source : Pexels जानकारी दे दें कि डॉक्टर बनने के लिए आपको कोई एक मेडिकल कोर्स करना होता है। जिनको पूरी करने पर एक डॉक्टर कहलाते हैं।
Image Source : Pexels आज के दौर में डॉक्टर बनने के लिए MBBS, BAMS, BHMS, BUMS, और BDS आदि कोर्स मेडिकल संस्थानों में कराए जाते हैं।
Image Source : Pexels अब आपके मन में फिर से सवाल आ रहा होगा कि इनमें सबसे कम समय में कौन सा कोर्स पूरा होता है ये तो अभी तक बताया नहीं।
Image Source : Pexels मेडिकल कोर्सेज BAMS, BHMS, MBBS, और BDS में सबसे कम समय में पूरा होने वाला कोर्स बीडीएस है।
Image Source : Pexels BDS की पढ़ाई पांच साल में पूरी होती है, जिसमें एक साल की कंप्लसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप होती है।
Image Source : Pexels BDS यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की पढ़ाई पूरी करके आप दांतो के डॉक्टर बनते हैं, जिसे डेंटिस्ट कहते हैं।
Image Source : Pexels Next : World Hindi Day 2024: अगर हिंदी में है महारथी तो ऐसे करें मोटी कमाई