बार-बार फेल होने वाले छात्रों को ही ये स्कूल देता है एडमिशन, फ्री में होती है पढ़ाई

बार-बार फेल होने वाले छात्रों को ही ये स्कूल देता है एडमिशन, फ्री में होती है पढ़ाई

Image Source : SECMOL

स्कूल में पढ़ाई के दौरान आप भी शायद फेल हुए हो और आपके टीचर ने आपके पैरेंट्स को बुलाकर चेतावनी दी हो कि ऐसा दोबारा हुआ तो हम एडमिशन रद्द कर देंगे।

Image Source : Freepik

हर स्कूल के अपने-अपने नियम होते हैं, वो उसी के आधार पर अपना स्कूल चलाते हैं।

Image Source : SECMOL

जैसे स्कूल के नियम होते हैं कि एक ही क्लास में 2 या 3 बार फेल होने पर छात्र को स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

Image Source : Social media

आमतौर पर फेल होने पर छात्र को फेल होने पर उसी कक्षा में पढ़ना होता है।

Image Source : Social media

पर एक ऐसा भी स्कूल है जहां, बार-बार फेल होने वाले बच्चों को ही एडमिशन दिया जाता है।

Image Source : Social media

और ये स्कूल और कहीं नहीं भारत में ही है।

Image Source : Social media

इस स्कूल का नाम है स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL), ये लद्दाख के Phey गांव में है।

Image Source : SECMOL

जानकर आपको शायद हैरानी होगी सोनम वांगचुक भी इसी स्कूल में पढ़ी हुई है।

Image Source : File

इस स्कूल में थ्योरी कम और प्रैक्टिकल ज्यादा पढ़ाए जाते हैं।

Image Source : SECMOL

कमाल की बात तो ये हैं कि यहां बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती बल्कि उनसे कोई छोटा-मोटा स्कूल का काम करा लिया जाता है।

Image Source : SECMOL

Next : UGC NET Tips: कैसे करें तैयारी कि एक ही बार में हो जाएं सफल