Indian Army में लेफ्टिनेंट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Indian Army में लेफ्टिनेंट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?

Image Source : PTI

Army की नौकरी को समाज में एक अलग ही सम्मान और ख्याति प्राप्त है, और प्रोफाइल अगर ऑफिसर रैंक की हो तो बात ही कुछ और होती है।

Image Source : PTI

भारतीय सेना की नौकरी जितनी रौबदार होती है उतनी ही शानदार इसकी सैलरी भी होती है।

Image Source : Indian Army Official Website

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना में एक लेफ्टिनेंट की सैलरी कितनी होती है।

Image Source : PTI

जानकारी दे दें कि Indian Army में एक लेफ्टीनेंट को शुरूआत में प्रतिमाह 56,100 रुपये सैलरी(बेसिक पे) मिलती है।

Image Source : PTI

जानकारी के लिए बता दें के एक लेफ्टीनेंट का पे स्केल- Rs 56,100 - Rs 1,77,500 होता है।

Image Source : Indian Army Official Website

आपको बता दें कि भारतीय सेना में सीधे ऑफिसर बनने के लिए आपको NDA या CDS एग्जाम क्रैक करना होगा।

Image Source : PTI

NDA या CDS क्रैक करने के बाद आप सीधे लेफ्टिनेंट बनते हैं।

Image Source : Indian Army Official Website

Next : JoSAA Counselling: IIT, NIT... के लिए किस आधार पर होगा सीट अलॉटमेंट?