क्या है Indian Railway की विकल्प स्कीम

क्या है Indian Railway की विकल्प स्कीम

Image Source : File

रेल से यात्रा और टिकट कंफर्म का एक अलग ही मसला रहता है। ऐसे में हम आपके लिए एक जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बेहद काम आ सकता है।

Image Source : File

वेटिंग लिस्ट की टिकट कंफर्म के होने का चांस न के बराबर होता है, ऐसे में भारतीय रेलवे की 'विकल्प स्कीम' एक सुविधा है जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

Image Source : File

रेलवे की 'विकल्प स्कीम'यानी ऑल्टरनेट ट्रेन स्कीम (ATS) , जिसके जरिए टिकट खरीदने के लिए एक से ज्यादा ट्रेनों का चुनाव किया जा सकता है।

Image Source : File

इस योजना में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को टिकट खरीद के समय एक विकल्प प्रदान करना आवश्यक है।

Image Source : File

इस स्कीम के जरिए मेक्सिमम सात ट्रेन ऑप्शन को चुना जा सकता है।

Image Source : File

IRCTC के मुताबिक जिस रेल में आपने बुकिंग की है उस ट्रेन के डिपार्चर करने के 72 घंटे के अंदर ही ऑप्शनल ट्रेन में आपको ट्रांसफर किया जाएगा।

Image Source : File

इस स्कीम का मतलब यह नहीं है कि यात्रियों को ऑप्शनल ट्रेन में कंफर्म बर्थ उपलब्ध करा दी जाएगी, ये ट्रेन और बर्थ की उपलब्धता पर निर्भर है।

Image Source : file

Next : भारत के किस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म?