क्या था इजरायल का Operation Thunderbolt

क्या था इजरायल का Operation Thunderbolt

Image Source : Pexels

बता दें कि अभी इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है।

Image Source : Pexels

ये पहली दफा नहीं है जब इजरायल पर हमास की तरफ से हमला किया गया हो। हालांकि पहले की तरह इजरायल ने भी ताबड़तोड़ रिटेलिएट किया है।

Image Source : Pexels

लेकिन इजरायल के सबसे खतरनाक ऑपरेशन के बारे में जानते हैं, जिसने दुनिया को दिखाया था अपना दम।

Image Source : Pexels

इस इजरायली ऑपरेशन को Operation Thunderbolt के नाम से जाना जाता है।

Image Source : Pexels

इस ऑपरेशन में इजरायली फोर्सेज ने दुश्मन देश में घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया था।

Image Source : Pexels

दरअसल, साल 1976 में एक चरमपंथी संगठन ने इजरायल से उड़ान भरने वाले एक पेसेंजर्स से भरे प्लेन को हाईजेक कर लिया था।

Image Source : Pexels

हाईजैक के बाद इस प्लेन को तानाशाह ईदी अमीन के देश युगांडा ले जाया गया था।

Image Source : Pexels

इस प्लेन को हाईजैक करके चरमपंथी, इजरायल की जेलों में बंद अपने साथियों को छुड़ाना चाहते थे।

Image Source : Pexels

इसके बाद इजरायल ने बंधकों को छुड़ाने के लिए Operation Thunderbolt की शुरूआत की।

Image Source : Pexels

इस ऑपरेशन के चलते युगांडा के सैनिक भी बीच में आए, जिनसे इजरायली कमांडोज की जंग हुई।

Image Source : Pexels

ऑपरेशन के अंत में इजरायली कमांडोज ने बंधकों को बचा लिया और सुरक्षित इजरायल लेकर गए।

Image Source : Pixabay

इस ऑपरेशन में इजरायल की मदद केन्या ने की थी।

Image Source : Pixabay

Next : भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी महात्मा गांधी की फोटो?