भारत में कहां से आए हैं मोमोज?

भारत में कहां से आए हैं मोमोज?

Image Source : भारत में कहां से आए हैं मोमोज?

मोमोज का नाम सुनते ही, सभी का खाने के लिए जी ललचा जाता है।

Image Source : pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि मोमोज कहां कि डिश है, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।

Image Source : pixabay

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में मोमोज भूटिया, लेपचा और नेपाली समुदायों के चलते पहुचा

Image Source : Pexels

माना जाता है कि 1960 के आस-पास जब एक बड़ी संख्या में तिब्बती भारत आए, तभी से देश में मोमोज की शुरुआज हुई।

Image Source : Pexels

तिब्बत में मोमोज को मोमोचा कहा जाता था।

Image Source : Pixabay

मोमो की फुल फॉर्म मॉग-मॉग है, जो एक तिब्बतियन शब्द है।

Image Source : Pexels

जानकारी के लिए बता दें कि मोमोज को नेपाली शब्द 'मोम' से भी जोड़ा जाता है।

Image Source : Pexels

देश में अब कोई ही कोना शायद बचा होगा जहां इसकी धाक न जमी हो, बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब इसको पसंद करते हैं।

Image Source : Pexels

Next : इस IIT में अब इंजीनियरिंग के साथ होगी MBBS की पढ़ाई