कौन-सा IIT कॉलेज फीस के मामले में है सबसे सस्ता?

कौन-सा IIT कॉलेज फीस के मामले में है सबसे सस्ता?

Image Source : File

JEE Main के एग्जाम नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में आईआईटी में एडमिशन लेने का सपना संजो रहे छात्रों की दिल की धड़कन भी बढ़ रही है।

Image Source : File

जानकारी दे दें कि आईआईटी में एडमिशन जेईई एडवांस्ड की एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद में मिलती है।

Image Source : File

जेईई मेन के टॉप 20 पर्सेंटाइल ही जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Image Source : File

ऐसे में छात्रों के लिए आईआईटी में एडमिशन काफी कठिन हो जाता है।

Image Source : File

बता दें कि जेईई मेन देश की सबसे कठिन परीक्षा है। ऐसे में छात्रों को तैयारी भी कड़ी करनी पड़ती है।

Image Source : File

तैयारी के दौरान छात्रों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं जैसे कि कौन-से IIT कॉलेज की फीस सस्ती है? आइए जानते हैं इसका जवाब...

Image Source : File

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर की फीस सबसे कम है।

Image Source : File

यहां की कुल सालाना फीस 68,000 रुपये होती है। आईआईटी खड़गपुर 1951 में स्थापित हुआ था। आईआईटी खड़गपुर पश्चिम बंगाल में स्थित सबसे पुराना आईआईटी है।

Image Source : File

Next : कितने पढ़े-लिखे हैं MNS चीफ राज ठाकरे? जानें