कौन सी IIT में हैं सबसे ज्यादा सीटें

कौन सी IIT में हैं सबसे ज्यादा सीटें

Image Source : Pixabay

इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना IIT में पढ़ने का होता है।

Image Source : Pixabay

लेकिन IIT से पढ़ाई करने का सपना चुनिंदा स्टूडेंट्स का ही पूरा होता है।

Image Source : Pixabay

इसके लिए स्टूडेंट्स को JEE Mains और JEE Advanced परीक्षा को क्रेक करना पड़ता है।

Image Source : Pixabay

ऐसे में कभी सोचा है कि कौन सी IIT में सबसे ज्यादा सीटें हैं। चलिए आज हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

Image Source : Pixabay

सबसे पहले आप ये जान लें कि भारत में अभी कुल 23 IIT संस्थान हैं।

Image Source : Pixabay

जानकारी दे दें कि 1869 सीटों के साथ IIT Kharagpur में सबसे ज्यादा सीटें हैं।

Image Source : Pixabay

इसके बाद नंबर आता है IIT Bombay का, जिसमें कुल 1356 सीटें हैं।

Image Source : Pixabay

तीसरे पायदान पर 1353 सीटों के साथ IIT Roorkee आता है।

Image Source : Pixabay

Next : किस राज्य में है देश का सबसे महंगा होटल, एक रात ठहरने की कीमत है लाखों रुपये