

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में डॉक्टर एक बेहद सम्मानजनक पेशा है।
Image Source : Pixabayडॉक्टर बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते हैं, जिनको पूरा करने के बाद आप डॉक्टर कहलाते हैं।
Image Source : Pixabayडॉक्टर बनने के लिए कोर्स- MBBS, BAMS, BHMS, BUMS, और BDS आदि।
Image Source : Pixabayअब सवाल ये है कि आखिर इसमें कौन सा कोर्स सबसे कम समय सीमा में पूरी होता है यानी कंप्लीट होता है।
Image Source : PixabayMBBS, BAMS, BHMS, BUMS, और BDS में सबसे कम अवधि वाला कोर्स बीडीएस है, जो 5 सील में कंप्लीट होता है।
Image Source : Pixabayबीडीएस के पांच सालों में एक साल की कंप्लसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप होती है।
Image Source : PixabayBDS का कोर्स करके आप सबसे जल्दी डॉक्टर बन सकते हैं।
Image Source : PixabayBDS(बीडीएस)- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, इसकी फुल फॉर्म है। इस कोर्स को कंप्लीट करने पर दांतों के डॉक्टर बनते हैं(डेंटिस्ट)।
Image Source : PixabayNext : 12वीं पास के लिए शानदार मौका, 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती