आखिर क्यों आता है भूकंप? जानें इसकी वजह

आखिर क्यों आता है भूकंप? जानें इसकी वजह

Image Source : PTI

हमारी धरती तीन परतों से बनी हुई है। उन तीन परतों को हम क्रस्ट, मेंटल, कोर के नाम से जानते हैं।

Image Source : PTI

क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जाता है। ये 50 किमी. तक मोटी होती हैं, जिसे टैक्टोनिकल प्लेट्स कहा जाता है।

Image Source : PTI

ये प्‍लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं।

Image Source : PTI

इस क्रम में कभी कोई प्लेट जब दूसरी प्लेट से टकाराती है तो भूकंप आता है और धरती हिल जाती है।

Image Source : PTI

भूकंप का केंद्र वह जगह होती है, जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है।

Image Source : PTI

कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती है, इसका प्रभाव कम होता जाता है।

Image Source : PTI

भूकंप कितनी तीव्रता से आया है, इसका मापन रिक्टर स्केल से होता है।

Image Source : PTI

Next : ये हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी, यहां कर ली पढ़ाई तो नहीं होगा कोई टेंशन