

कभी सोचा है कि स्टेशन के साइन बोर्ड हमेशा पीले रंग में क्यों लिखे जाते हैं और स्टेशन का नाम काले रंग से क्यों लिखा जाता है?
Image Source : Indian railwaysअगर आपने कभी इस बारे में नहीं सोचा तो हम आपको इस बात के बारे में बताएंगे।
Image Source : Canvaआपको जानकर हैरानी होगी कि साइन बोर्ड को इस तरह रंगने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है।
Image Source : Indian railwaysविजिबिलिटी स्पेक्ट्रम में पीले रंग को सात प्राथमिक रंगों में तीसरा स्थान दिया गया है।
Image Source : Indian railwaysविजिबिलिटी स्पेक्ट्रम की लिस्ट में लाल सबसे ऊपर है, यही वजह है कि ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों को रोकने के लिए इस रंग का इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : indian railwaysपीले रंग की लेटरल पेरीफेरल विजन लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक होती है।
Image Source : Indian railwaysयह रंग की लेटरल पेरीफेरल विजन क्षमता को निर्धारित करता है, जिसका अर्थ है कि आप कितनी दूर तक रंग देख सकते हैं।
Image Source : indian railwaysपीले रंग के साइन बोर्ड पर काले रंग का प्रयोग करने का एक मात्र कारण ये है कि काला रंग, पीले रंग से बिलकुल अलग है।
Image Source : indian railwaysइससे बोर्ड पर लिखा कुछ भी आसानी से और साफ साफ दिख जाता है।
Image Source : indian railwaysNext : ये हैं देश की सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां, एक भी चुन लिए तो बन जाएगी लाइफ