

स्किन केयर में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता हैं। इससे झाइयों को कम करने में मदद करती है, आंखों के नीचे के डार्क स्पॉट कम होता है साथ ही चेहरे का सूजन भी कम होता है। ऐसे में कई लोग चहरे के लिए रेगुलर इसका इस्तेमाल करते हैं। क्या ऐसा करना चाहिए चलिए जानते हैं?
Image Source : socialएक्सपर्ट की मानें तो रोज़ाना चेहरे पर फिटकरी नहीं लगाना चाहिए वरना आपको स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ सकता है।
Image Source : SOCIALफिटकरी के ज़्यादा इस्तेमाल से स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई और सूखी बनती है इसलिए इसे हफ़्ते में दो बार से ज़्यादा नहीं लगाना चाहिए।
Image Source : SOCIALअगर आपकी त्वचा सेंसिटिव या ड्राई है, तो फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। खासकर सर्दियों के सीज़न में कम से कम या न के बराबर इस्तेमाल करना चाहिए।
Image Source : socialअगर आपको कोई स्किन डिज़ीज है या आपकी स्किन पर बहुत जल्दी रैशेस पड़ जाते हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
Image Source : socialअगर आपके चेहरे और आंखों के नीचे पफीनेस की समस्या है, तो भी फिटकरी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
Image Source : socialNext : दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए क्या इस्तेमाल करें?