हफ्ते में 3 बार लगाएं ये तेल, बंद हो जाएगा बालों का झड़ना!

हफ्ते में 3 बार लगाएं ये तेल, बंद हो जाएगा बालों का झड़ना!

Image Source : social

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको अपने बालों में कास्टर आयल यानी अरण्डी का तेल लगाना चाहिए।

Image Source : social

ये बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है और ये स्कैल्प को पोषण देता है।

Image Source : social

कास्टर आयल स्कैल्प के पोर्स में जाकर बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है जिससे वो झड़ते नहीं हैं।

Image Source : social

इसके अलावा कास्टर ऑयल लगाना आपके स्कैल्प में सूजन को कम करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

Image Source : social

इतना ही नहीं कास्टर ऑयल एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि स्कैल्प में बैक्टीरिया को मारता है और बालों की गति को तेज करता है।

Image Source : social

कास्टर आयल बालों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और इनमें नमी जोड़ता है जिससे बाल नहीं टूटते।

Image Source : social

इसके अलावा भी कास्टर आयल को लगाना हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है क्योंकि ये बालों में विटामिन ई को बढ़ावा देता है।

Image Source : social

साथ ही ये डैंड्रफ जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद है।

Image Source : social

बस आपको कास्टर ऑयल को अकेले नहीं लगना, इसमें नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाना है।

Image Source : social

Next : रात में दही खाना चाहिए या नहीं?