बसंत पंचमी के दिन घर को इन आसान तरीकों से सजाएं
Image Source : freepikबसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन आप अपने घर को इन बेहतरीन आइडियाज़ से सजा सकते हैं।
Image Source : freepikइस दिन घर के सभी वास और गुलदस्ते में पीले रंग के ट्यूलिप या रोज लगाएं और उन्हें कोनों में रखें।
Image Source : freepikघर के दरवाजे को डेकॉर करने के लिए पीले गेंदे के फूलों की तोरण यानी बंदनवार भी खुद बनाकर सजा सकते हैं।
Image Source : freepikअगर आपको रंगोली बनाना पसंद है तो बसंत पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार के सामने या मंदिर के सामने रंग बिरंगी रंगोली बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है
Image Source : freepikसरस्वती पूजा के दिन पीले गेंदे से डेकोरेशन अच्छा लगता है। आपके घर के सामने या पीछे इसे फूलों की लडि़यों से सजाएं।
Image Source : freepikबसंत के इस त्योहार के स्वागत के लिए मंगल कलश का इस्तेमाल ज़रूर करें।
Image Source : freepikऐसी और स्टोरीज़ पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें India TV Hindi