चेन्नई का मरीना बीच भारत का सबसे लंबा बीच है और ये दुनिया के सबसे लंबे बीच में से एक है

चेन्नई का मरीना बीच भारत का सबसे लंबा बीच है और ये दुनिया के सबसे लंबे बीच में से एक है

Image Source : Social

सेंट थॉमस कैथेड्रल बेसिलिका यहां का फेमस चर्च है जहां दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं

Image Source : Social

कपालेश्वर मंदिर हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ये शिव-पार्वती का मंदिर है

Image Source : Social

नागर बीच भी चेन्नई के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक है जहां सैलानी पहुंचते हैं

Image Source : Social

अरुल्मिगु मारुंडेश्वर मंदिर की भी काफी मान्यता है यहां भगवान शिव और वाल्मीकि का मंदिर है

Image Source : Social

ब्रीज़ी बीच भी यहां का फेमस स्पॉट है जहां सुकून के पल बिताते हुए आप सन सेट का मजा ले सकते हैं

Image Source : Social

यहां के अष्टलक्ष्मी मंदिर की काफी मान्यता है और दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं

Image Source : Social

मायलापुर यहां का प्राचीन शहर है जहां कई मंदिर और पुरानी इमारतें यहां की संस्कृति को दिखाती हैं

Image Source : Social

चेन्नई गए हैं शॉपिंग जरूर कर लें, यहां की सिल्क की साड़ियां और गोल्ड काफी फेमस है

Image Source : Social

चेन्नई घूमने जा रहे हैं तो सी फूड और साउथ इंडियन फूड का मज़ा लेना बिल्कुल न भूलें

Image Source : Social

Next : पत्तों की तरह झड़ रहे हैं आपके बाल तो, लगाएं इस औषधीय फूल का तेल