बालों में हो गए हैं चपड़ी वाले डैंड्रफ, अपनाएं ये घरेलू उपाय

बालों में हो गए हैं चपड़ी वाले डैंड्रफ, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Image Source : social

बालों में चपड़ी वाले डैंड्रफ होने का मतलब है कि ये स्कैल्प इंफेक्शन है।

Image Source : social

इसमें आप अपने बालों में सरसों तेल और नींबू रस मिलाकर लगाएं तो ये कारगर तरीके से काम कर सकता है।

Image Source : social

स्कैल्प में सेब का सिरका लगाना भी कारगर हो सकता है।

Image Source : social

कपूर और लौंग को मिलाकर बालों में लगाने से भी ये समस्या दूर हो सकती है।

Image Source : social

रेगुलर स्कैल्प पर आप आंवले का पानी लगाएं तो इससे इंफेक्शन सही हो सकता है।

Image Source : social

बालों में बार-बार अगर पपड़ी वाला डैंड्रफ हो तो, नीम की पत्तियों को पीसकर स्कैल्प पर लगाएं।

Image Source : social

पुदीने की पत्तियों को नींबू के रस मिलाकर लगाने से भी स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद मिलती है।

Image Source : social

अगर आपको ये ज्यादा हो रही है तो हमेशा नारियल तेल में लौंग पकाकर ही बालों में लगाएं।

Image Source : social

तो, आप इन तमाम घरेलू उपायों को आजमाकर इस समस्या से पार पा सकते हैं।

Image Source : social

Next : विटामिन ई के कैप्सूल को बालों में कैसे यूज करें?