आपके शरीर को गर्म रखेंगे ये 9 फूड्स

आपके शरीर को गर्म रखेंगे ये 9 फूड्स

Image Source : social

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए आप लौंग की चाय पिएं। ये एंटीइंफ्लेमेटरी है और गर्म भी।

Image Source : social

सर्दियों में गिलोय का सेवन शरीर को गर्म रखने में मदद कर सकता है। ये फ्लू से बचाता है।

Image Source : social

काली मिर्च का सेवन सर्दी-जुकाम समेत कई बीमारियों से बचा सकता है। सर्दी में इसका काढ़ा पिएं।

Image Source : social

हल्दी से ज्यादा गर्म कुछ नहीं है। इसका काढ़ा या दूध पीना भी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Image Source : social

सर्दियों में मूंगफली का सेवन शरीर में गर्माहट पैदा करता है और पेट के लिए फायदेमंद है।

Image Source : social

गरम मसाला का सेवन शरीर में गर्माहट पैदा करता है और कई बीमारियों से बचाता है।

Image Source : social

शहद आपको सर्दी-जुकाम के साथ गले में खराश जैसी समस्याओं में काम आ सकता है।

Image Source : social

साग का सेवन या फिर पालक पनीर भी सेहत के लिए गर्म डिश है। तभी सर्दियों में लोग इसे खूब खाते हैं।

Image Source : social

गुड़ सर्दियों के लिए कुछ सबसे गर्म फूड्स में से एक है जो कि आपको कई बीमारियों से बचाव में मदद कर सकता है। तो, सर्दियों में इन फूड्स को जरूर खाएं।

Image Source : social

Next : नए साल पर हाउस पार्टी के लिए झटपट बनाएं ये स्‍नैक्‍स