रिश्तो में आई खाई को इन टिप्स की मदद से करें दूर

रिश्तो में आई खाई को इन टिप्स की मदद से करें दूर

Image Source : freepik

अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी चीज़ को लेकर मतभेद हो गया है तो, इन कुछ टिप्स की मदद से आप अपने बीच की दूरियों को खत्म कर सकते हैं।

Image Source : freepik

रिश्ते में चाहे कितने भी झगड़े या मनमुटाव हों। एक दूसरे से बात करना न बंद करें। जहाँ बात कम हो जाती है वहां रिश्ता और भी कमजोर हो जाता है।

Image Source : freepik

अगर आप अपने पार्टनर से नाराज़ हैं तो उन्हें बताएं कि उनकी किस बात से आप नाराज़ हैं। उन्हें बताएं कि उनकी कौन सी बात ने आपका दिल दुखाया है।

Image Source : freepik

अगर आपसे कोई गलती हुई है तो पूरी ईमानदारी के साथ अपने साथी से उसके लिए माफ़ी मांगें। और उन्हें इस बात का भरोसा दें कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा।

Image Source : freepik

अपने पार्टनर को बताएं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं। आपकी ज़िंदगी में उनकी कितनी अहमियत है। साथ ही उन्हें इस बात का भरोसा दें कि आप कभी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे।

Image Source : freepik

अपने रूठे साथी को मानाने के लिए कुछ सरप्राइज़ प्लान करें। चाहे वो लंच डेट हो या चाहे डिनर। हो सके तो उन्हें एक लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं।

Image Source : freepik

एक दूसरे के लिए समय निकालें। आप दोनों कितने भी व्यस्त क्यों न हों, दोनों एक दूसरे के लिए समय ज़रूर निकालें।

Image Source : freepik

Next : साड़ी से लेकर हेयरस्टाइल तक, दिवाली पर कॉपी करें हिना खान का ये लुक