बालों की इन समस्याओं का हल है अंडा

बालों की इन समस्याओं का हल है अंडा

Image Source : social

बालों के लिए अंडा प्रोटीन देने वाला फूड है।

Image Source : social

बालों में अंडे से बना हेयर मास्क लगाना इसके टैक्सचर को सही करता है।

Image Source : social

बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल बायोटिन प्रदान करने वाला है जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

Image Source : social

ये असल में स्कैल्प को नमी प्रदान करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।

Image Source : social

अंडे में दही मिलाकर लगाना बालों में होने वाली डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।

Image Source : social

अंडा विटामिन ई बढ़ाता है जिससे बालों में जान आती है और ये खूबसूरत नजर आते हैं।

Image Source : social

अंडा कोलेजन बूस्ट करता है और बालों की रंगत बढ़ाता है।

Image Source : social

अंडे की जर्दी हेल्दी फैट से भरपूर होती है, जो नमी को फिर से भरने में मदद करती है और बालों को चिकना और चमकदार बनाती है।

Image Source : social

फोलेट अंडे में पाए जाने वाले कुछ पोषक तत्व हैं जो कि बालों को घना और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Image Source : social

Next : देखते ही खुश हो जाएंगी गर्लफ्रेंड, इस वैलेंटाइन दें ये खास तोहफा