बालों पर प्याज का रस कैसे लगाएं?

बालों पर प्याज का रस कैसे लगाएं?

Image Source : PEXELS

क्या आप जानते हैं कि प्याज का रस आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है?

Image Source : FREEPIK

सबसे पहले प्याज को छीलकर इसे छोटे पीस में काट लीजिए और फिर ब्लेंडर में पीस लीजिए।

Image Source : PEXELS

अब छन्नी से इसके रस को छानकर किसी भी कटोरे में निकाल लीजिए।

Image Source : PEXELS

आपको प्याज के रस को अपनी स्कैल्प और अपने बालों पर अप्लाई कर लेना है।

Image Source : FREEPIK

अपनी स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज कीजिए और फिर 45 मिनट्स तक प्याज के रस को लगाए रखिए।

Image Source : PEXELS

45 मिनट्स के बाद आप किसी भी माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश कर सकते हैं।

Image Source : PEXELS

प्याज का रस लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल प्रॉब्लम दूर होती है।

Image Source : PEXELS

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : PEXELS

प्याज का रस, बालों को अंदर से पोषण देता है और उन्हें चमकदार बनाता है।

Image Source : FREEPIK

Next : शहद में इस फल को मैश कर मिलाएं, चेहरे पर लगाने से मिलेंगे कई फायदे