

सर्दियों के मौसम में अंडे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।
Image Source : Freepikउबले हुए अंडे सेहत को ज्यादा फायदे पहुंचाते हैं।
Image Source : Freepikलेकिन कई बार अंडा उबालते समय ये टूट जाते हैं।
Image Source : Freepikऐसे में यहां हम आसान से ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप 2 मिनट में अंडा उबाल सकेंगे।
Image Source : Freepikइसके लिए आप जितना अंडा बॉयल करना चाहते हैं उसे लें।
Image Source : Freepikअब इसमें अंडे से थोड़ा एक ऊंगली ऊपर पानी डालें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नमक डालें।
Image Source : Freepikअब कुकर का ढक्कन लगाएं और 2 सीटी लगने दें।
Image Source : Freepik2 सीटी के बाद गैस बंद कर दें और कुकर की हवा निकलने दें।
Image Source : Freepikइस तरह उबालने से अंडे न टूटेंगे और जल्दी बॉयल हो जाएंगे।
Image Source : FreepikNext : Nike कहां का ब्रांड है?