मधुमेह के लिए सदाबहार कैसे लें? जानें डायबिटीज में इसके फायदे

मधुमेह के लिए सदाबहार कैसे लें? जानें डायबिटीज में इसके फायदे

Image Source : SOCIAL

डायबिटीज में सदाबहार का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

इस जड़ी-बूटी में एल्कलॉइड्स, फ्लेवोनोइड्स और टैनिन भी होते हैं, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।

Image Source : social

ये डायबिटीज से जुड़ी जटिलताओं के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Image Source : social

ये डायबिटीज में इंसुलिन प्रोडक्शन तेज करता है और शुगर पचाने की गति में तेजी लाता है।

Image Source : social

डायबिटीज में सदाबहार की पत्तियों को सुखाकर, पाउडर करके एक एयर-टाइट कंटेनर में संग्रहित किया जा सकता है।

Image Source : social

इस पाउडर का एक चम्मच रोजाना आप फ्रूट जूस में मिलाकर ले सकते हैं।

Image Source : social

आप सदाबहार की पत्तियों और फूलों को उबालकर एक छान लें और रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।

Image Source : social

आप सदाबहार की पत्तियों और फूलों की चाय बना सकते हैं।

Image Source : social

अंत में फास्टिंग शुगर को कंट्रोल करने के लिए रात को सोने से पहले सदाबहार का पानी पिएं।

Image Source : social

Next : मेहंदी फंक्शन के लिए आप भी ट्राई करें ये सेलेब्स इंस्पायर्ड लुक