

बालों में फ्रिजीनेस नमी की कमी के कारण होती है। ऐसे में उसे दूर करने के लिए इन कुछ आसान उपायों को आज़माए।
Image Source : FREEPIKबालों से फ्रिजीनेस दूर करने के लिए हफ्ते में 2–3 बार तेल से मालिश करें। इससे नमी बनी रहती है और फ्रिजीनेस कम होती है।
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए बाल धोते समय सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना एक बहुत अच्छा उपाय है।
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों के लिए हर वॉश के बाद कंडीशनर लगाना बहुत ज़रूरी है। इसके इस्तेमाल से बालों को नेचुरल चमक मिलती है।
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों से बचने के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क लगाना एक बहुत अच्छा उपाय है।आप दही, केला, नारियल तेल, एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों से बचने के लिए ज़्यादा हीट स्टाइलिंग से बचना एक बहुत अच्छा तरीका है, क्योंकि ज़्यादा गर्मी बालों को रूखा और बेजान बनाती है।
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों से बचने के लिए गीले बालों को तौलिये से रगड़कर नहीं पोंछना चाहिए, क्योंकि इससे बालों का क्यूटिकल उखड़ जाता है
Image Source : FREEPIKफ्रिजी बालों से बचने के लिए एलोवेरा जेल या घर पर बने एलोवेरा सीरम का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह बालों को नमी, पोषण और चमक देता है;
Image Source : UNSPLASHNext : चेहरे पर मलाई लगाने से क्या होता है?