जुओं से कैसे छुटकारा पाएं?

जुओं से कैसे छुटकारा पाएं?

Image Source : Freepik

नीम में 'अज़ाडिराक्टिन' होता है, जो जुओं के प्रजनन तंत्र को रोक देता है। नीम के तेल को नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं। 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें। आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से सिर भी धो सकते हैं।

Image Source : Freepik

यह जुओं का दम घोंटने का काम करता है। रात को सोने से पहले सिर पर भरपूर जैतून का तेल लगाएं और शॉवर कैप पहन लें। सुबह बारीक कंघी से मरी हुई जुएं निकालें और शैम्पू कर लें। रात को सोने से पहले सिर पर जैतून का तेल लगाएं और शॉवर कैप पहन लें। सुबह बारीक कंघी से मरी हुई जुएं निकालें और शैम्पू कर लें।

Image Source : Freepik

नींबू का एसिडिक नेचर जुओं और लीखों को खत्म करने में मदद करता है। इसके लिए फ्रेश नींबू के रस को स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Image Source : Freepik

नमक जुओं को डिहाइड्रेट देता है। इसके लिए 1/4 कप नमक और 1/4 कप सिरका मिलाएं। इसे बालों पर स्प्रे करें और 2 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।

Image Source : Freepik

लहसुन की तेज गंध जुओं को बर्दाश्त नहीं होती। 8-10 लहसुन की कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर 30 मिनट लगाकर गर्म पानी से धो लें।

Image Source : Freepik

सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड जुओं के अंडों की पकड़ को बालों से ढीला कर देते हैं। सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट छोड़ दें, फिर कंघी करें।

Image Source : Freepik

यह जुओं के श्वसन तंत्र को ब्लॉक कर देता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और हेयर कंडीशन को मिलाकर बालों पर लगाएं। फिर कंघी करें। अंत में शैम्पू कर लें।

Image Source : Freepik

इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-पैरासिटिक गुण होते हैं। अपने नियमित शैम्पू में 3-5 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं या इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं।

Image Source : Freepik

नारियल का तेल गाढ़ा होता है और जुओं को चलने-फिरने से रोकता है। इसके लिए बालों में ढेर सारा नारियल तेल लगाएं। इसके ऊपर सिरका लगाकर कैप पहन लें। यह जुओं को मारने में बहुत असरदार है।

Image Source : Freepik

Next : बालों में लगाएं ये कांटेदार पौधा, कई समस्याएं होंगी दूर