तरबूज के बीज निकालने की आसान ट्रिक
Image Source : freepikतरबूज में बीज होते हैं जो मुंह में जाकर स्वाद को बिगाड़ देते हैं। ऐसे में हम आपको ट्रिक बता रहे हैं जिससे बीजों को अलग किया जा सकता है।
Image Source : freepikतरबूज को लंबाई में खड़ा करके इसका ऊपरी और निचला हिस्सा एक एक इंच काटकर हटा दें।
Image Source : freepikअब तरबूज को बीच से काटकर लंबाई में आधा कर लें।
Image Source : freepikबीच से काटने के बाद इसके 1 इंच के लंबाई में टुकड़ें कर लें।
Image Source : freepikअब आपको हर स्लाइस के बीच में बीज दिखने लगेंगे।
Image Source : freepikआप स्लाइस को हाथ में पकड़कर चाकू की मदद से सारे बीज अलग कर दें।
Image Source : freepikतरबूज से बीज अलग करते हुए ध्यान रखें कि इसका गूदा बर्बाद न हो।
Image Source : freepikतरबूज से सारे बीज अलग होने के बाद इसे छोटे टुकड़ों में काटकर सर्व करें।
Image Source : freepikतरबूज से बीज निकालकर इसका जूस बनाएंगे तो बहुत टेस्टी लगेगा।
Image Source : freepikNext : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व