हरा धनिया हफ्तेभर नहीं होगा खराब, ऐसे कर लें स्टोर

हरा धनिया हफ्तेभर नहीं होगा खराब, ऐसे कर लें स्टोर

Image Source : Freepik

बारिश में हरा धनिया तेजी से गलने लगता है और खराब हो जाता है

Image Source : Freepik

लेकिन इस ट्रिक से स्टोर करेंगे तो धनिया हफ्तेभर आसानी से चलेगा

Image Source : Freepik

हरा धनिया जल लाएं तो उसे थोड़ी देर पंखे की हवा में फैलाकर रखें

Image Source : Freepik

जब पानी सूख जाए को एक कागज में लपेटकर पॉलीथिन में रख दें

Image Source : Freepik

पॉलीथिन को फ्रिज की सब्जी वाली बास्केट में रखें और जरूरत पर निकालें

Image Source : Freepik

हरा धनिया किसी एयर टाइट डब्बे में भी पैपर में रैप करके रख सकते हैं

Image Source : Freepik

हरा धनिया लंबा चलाना है तो उसकी जड़ें हटाकर पत्ते निकाल लें

Image Source : Freepik

आप चाहें तो धनिया के पत्तों को किसी कपड़े में फोल्ड करके भी रख सकते हैं

Image Source : Freepik

इस तरह स्टोर करने पर हरा धनिया पूरे 8-10 दिन तक खराब नहीं होगा

Image Source : Freepik

Next : मॉनसून के महीने में मध्य प्रदेश की इस जगह को एक्सप्लोर करने का मजा ही कुछ और है