ग्लिसरीन कब और कैसे लगाएं? जानें ठंड में इसे लगाने के फायदे

ग्लिसरीन कब और कैसे लगाएं? जानें ठंड में इसे लगाने के फायदे

Image Source : social

सर्दियों में ग्लिसरीन लगाना चेहरे को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।

Image Source : social

ग्लिसरीन स्किन टैनिंग को कम करता है।

Image Source : social

ये त्वचा को निखारने में मदद करता है जिससे आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

Image Source : social

ड्राई स्किन वालों के लिए तो चेहरे पर ग्लिसरीन लगाना फायदेमंद है।

Image Source : social

स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी ग्लिसरीन मददगार है।

Image Source : social

ग्लिसरीन लगाने के लिए पानी में कुछ बूंद ग्लिसरीन की डालें। एक कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं।

Image Source : social

मुंह और आंखों के आसपास ग्लिसरीन न लगाएं।

Image Source : social

आप इसे रात के समय या सुबह नहाते समस लगा सकते हैं।

Image Source : social

तो, इस प्रकार से आप सर्दियों में चेहरे के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमला कर सकते हैं।

Image Source : social

Next : कौन सा पानी पीते हैं विराट कोहली, क्यों है इतना खास