स्किन की इन परेशानियों में कारगर है आइस वॉटर फेशियल

स्किन की इन परेशानियों में कारगर है आइस वॉटर फेशियल

Image Source : social

आइस वॉटर फेशियल, आपके चेहरे को तरोताजा रखने के साथ-साथ आपके चेहरे के डार्क सर्कल भी खत्म कर देता है।

Image Source : social

अगर आप अपनी स्किन इंस्टेंट टाइट करना चाहते हैं तो आइस फेशियल करें। आइस फेशियल से गंदगी बाहर निकलती है और स्किन टाइट होता है।

Image Source : social

अगर आप अपना मेकअप लम्बे समय तक रखना चाहते हैं तो फाउंडेशन लगाने से पहले अपने चेहरे पर बर्फ की सिकाई करें।

Image Source : social

आइस वॉटर फेशियल के लिए एक बाउल में ठंडा पानी और बर्फ के टुकड़ें डालें। पानी में चेहरा डीप कर कुछ सेकंड्स में निकालें। कुछ समय बाद चेहरे को पानी में डुबोएं आपका आइस फेशियल हो गया।

Image Source : social

अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा सेंसिटव है तो ऐसे फेशियल करने की बजाय अपने चहरे को सिर्फ बर्फ से सेकें।

Image Source : social

आइस-क्यूब को हमेशा कॉटन के कपड़े में लपेटकर ही चेहरे का मसाज करें। डायरेक्ट बर्फ लगाने पर आपका चेहरा जल सकता है और वहाँ रेडनेस हो सकती है।

Image Source : social

Next : धूप और गर्मी से बालों के कैसे बचाएं?