चित्तूर जाएं तो वहां की इन खूबसूरत जगहों को ज़रूर करें एक्सप्लोर

चित्तूर जाएं तो वहां की इन खूबसूरत जगहों को ज़रूर करें एक्सप्लोर

Image Source : social

अगर आप आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति बालाजी का दर्शन करने जा रहे हैं तो वहां के इन खूबसूरत जगहों को भी ज़रूर करें एक्सप्लोर।

Image Source : social

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Image Source : social

चित्तूर में गोविंदराज स्वामी मंदिर भी है। यह मंदिर तिरुपति के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।

Image Source : social

चित्तूर में गुर्रमकोंडा किला सबसे पुराने किले में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि सुल्तान हैदर अली और टीपू सुल्तान भी इस किले पर शासन कर चुके हैं।

Image Source : SOCIAL

अगर आप चित्तूर घूमने आये तो हॉर्सले हिल्स को लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

Image Source : SOCIAL

चित्तूर में स्थित श्रीकालहस्ती मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत ज़्यादा है। हिन्दुओं का यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

Image Source : SOCIAL

Next : वीकेंड पर हैप्पी मूड के लिए ट्राई करें एसेंशियल ऑयल थेरेपी