

महिलाएं अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। लेकिन नहाने के बाद एक गलती उनके मजबूत हेयर को कमजोर बनाती है। चलिए जानते वो गलती कौन सी है?
Image Source : socialहेयर वॉश के बाद अक्सर महिलाएं अपने बालों को तौलियों में लपेट लेती हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं ये तौलियां उनके बालों को झाडू बना सकते है।चलिए जानते हैं कैसे?
Image Source : socialहेयर फॉल से जूझ रहे लोगों को गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। कमजोर बालों पर तौलियां लपटने से बाल टूटकर गिरने लगते हैं।
Image Source : socialगीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है जिससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा हो सकती है।
Image Source : socialनहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलियों को रगड़ने से बाल ड्राई होते हैं और उनकी नेचुरल शाइनिंग खत्म हो जाती है
Image Source : socialबालों पर तौलियां बांधने से बालों का ऑयल खत्म होने लगता है और आपके बाल रफ और बेजान होने लगते हैं।
Image Source : socialनहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं।
Image Source : socialNext : दही में नमक या चीनी क्या मिलाकर खाना चाहिए?