जींस धोते समय रखें इन बातों का ध्यान, कलर नहीं होगा कभी फेड

जींस धोते समय रखें इन बातों का ध्यान, कलर नहीं होगा कभी फेड

Image Source : social

जींस उल्टा करके धोना चाहिए। जींस को उल्टा करके वॉश करने से डैमेज का खतरा कम हो जाता है

Image Source : social

धूप में डालने पर भी कलर जल्दी फेड हो सकता है। इसलिए कड़ी धूप में कपड़ों को सुखाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

जब भी कपड़े धोएं तो हमेशा जींस को अलग करके साफ करना सही रहता है।

Image Source : social

वॉशिंग मशीन को जेंटल मोड में करके ही जींस को वॉश करना चाहिए।

Image Source : social

जींस को ब्लीच या अधिक कास्टिक सोडा वाले डिटर्जेंट से जींस को नहीं धोना चाहिए। इसके लिए माइल्ड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें।

Image Source : social

जींस धोने के लिए हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग करने से उसका कलर हल्का हो सकता है।

Image Source : social

Next : नकली और मिलावटी शहद की ऐसे करें पहचान