जानें पुराने मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा और मीठा कैसे होगा?

जानें पुराने मटके का पानी फ्रिज जितना ठंडा और मीठा कैसे होगा?

Image Source : social

मटके का पानी केवल ठंडा ही नहीं होता है बल्कि पीने में भी बेहद मीठा लगता है। मटका, पानी को बाहरी तापमान से बचाकर नेचुरली ठंडा करता है।

Image Source : social

मटका जैसे-जैसे पुराना होता है उसका पानी कम ठंडा होता है। इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं घड़े के पानी को ठंडा बनाए रखने के कुछ खास टिप्स।

Image Source : social

घड़े के पानी को ठंड रखने के लिए सूती से मटके को लपेट दें। दिन में थोड़ी-थोड़ी देर पर इस कपड़े को गीला कर करें। इससे मटके का पानी बिलकुल भी गर्म नहीं होगा।

Image Source : social

पुराने मटके को अंदर और बाहर दोनों तरफ से नमक पानी से धोएं। जब मटका पुराना हो जाता है तो उसके पोर्स बंद हो जाते हैं। नमक पानी से धोने पर वो खुल जाते हैं और पानी ठंडा होने लगता है।

Image Source : social

मटके को कभी भी ज़मीन पर न रखें। गर्म ज़मीन से मटका भी नीचे से गर्म हो जाता है। इसलिए आप मटके के नीचे कोई स्टैंड या गीला कपड़ा रख सकते हैं।

Image Source : social

मटका खरीदते समय हमेशा पक्के घड़े को खरीदें, क्योंकि पक्के घड़े में पानी सबसे अधिक ठंडा होता है।

Image Source : social

मटका खरीदते समय सबसे पहले मटके की मजबूती को उंगलियों से चेक करें। आपको बता दें मटके से जितनी तेज आवाज़ आए समझें वो उतनी ही पक्की है

Image Source : social

Next : क्या टमाटर को व्रत में खाया जा सकता है?