जानें क्या है सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका और इसके फायदे?

जानें क्या है सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका और इसके फायदे?

Image Source : social

कई लोग सनस्क्रीन को इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं जानते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं सनस्क्रीन कब और कितना लगाना चाहिए?

Image Source : social

सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से स्किन को बचाने में सनस्क्रीन आपकी मदद करता है। इसका इस्तेमाल लोग घर से बाहर निकलते समय करते हैं.

Image Source : social

मार्केट में SPF 15, से लेकर 50 SPF के सनस्क्रीन मिलते हैं, जितने ज्यादा SPF वाला सनस्क्रीन आप इस्तेमाल करेंगे आपकी स्किन उतनी ही सुरक्षित रहेगी।

Image Source : social

सनस्क्रीन धूप में हानिकारक किरणों से आपकी स्किन की बेहतरीन देखभाल करता है इसलिए इस मौसम में अपनी स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Image Source : social

अगर आपका फिल्ड वर्क है या आपको लगातार धूप में रहकर काम करना पड़ता है तो आपको हर 2 घंटे में चेहरे और हाथ पैरों पर सनस्क्रीन लगा लेना चाहिए

Image Source : social

तेज धूप में निकलने से पंद्रह मिनट पहले सनस्क्रीन लगान चाहिए। अपने फेस पर सनस्क्रीन की प्रोटेक्शन लेयर हमेशा लगाएं नहीं तो इससे आपको ज़्यादा फायदा नहीं होगा।

Image Source : social

आपको बता दें सनस्क्रीन का इस्तेमाल घर से बाहर निकलते समय ही नहीं बल्कि घर के अंदर भी करना चाहिए।

Image Source : social

Next : ट्रेंडी और कूल नेल्स के लिए ट्राई करें ये समर स्पेशल नेल आर्ट्स