त्रिवेणी से लेकर आनंदभवन तक, मकर संक्रांति पर घूम आएं संगम नगरी

त्रिवेणी से लेकर आनंदभवन तक, मकर संक्रांति पर घूम आएं संगम नगरी

Image Source : social

Makar sankranti 2024 पर इस बार शनिवार और रविवार पड़ रहा है। ऐसे में आप इस वीकेंड पर संगम नगरी जा सकते हैं।

Image Source : social

संगम नगरी प्रयागराज में त्रिवेणी में मकर संक्रांति की धूम होती है।

Image Source : social

यहां दुनियाभर से लोग संगम में स्नान करने आते हैं और पूरा शहर घूमते हैं।

Image Source : social

तो, आप भी यहां त्रिवेणी यानी गंगा, यमुना और सरस्वती जहां मिलती है वहां, डुबकी लगा सकते हैं।

Image Source : social

इसके बाद आप यहां ये सोए हुए हनुमान के मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

Image Source : social

आगे आप प्रयागराज किला घूमकर आ सकते हैं जिसे मुगलों ने बनाया है।

Image Source : social

इसके बाद आप नेहरू परिवार के घर आनंद भवन भी जा सकते हैं। ये अब संग्रहालय में बदल गया है।

Image Source : social

प्रयागराज आकर आप यहां के खुसरो बाग घूम सकते हैं जो कि यहां बेहद फेमस है।

Image Source : social

अंत में आप मसाला चूरमुरा, लस्सी, पेड़ा और समोसे कचौड़ी जरूर खाकर आएं।

Image Source : social

Next : Delhi के इस बाज़ार में मिल रही है सबसे सस्ती पतंग, 5 रुपए से होती है शुरुआत