मूंग दाल से टैनिंग और दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, स्किन को मिलेगा चांद-सा निखार

मूंग दाल से टैनिंग और दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, स्किन को मिलेगा चांद-सा निखार

Image Source : social

प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन, दाग-धब्बों, और सनबर्न की छुट्टी हो जाएगी।

Image Source : social

मूंग दाल में विटामिन ए और सी के अलावा एक्सफोलिएट गुण पाए जाते हैं जो आपके स्किन को निखारते हैं।

Image Source : social

डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए मूंग दाल का पेस्ट बनाएं और उसमें थोड़ा सा घी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Image Source : social

मूंग दाल का फेस पैक टैनिंग कम करता है। एक बाउल में 2 चम्मच मूंग दाल के पेस्ट में 1 चम्मच दही मिलाएं। अब इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।

Image Source : social

मूंग दाल का यह फेस पैक आपके डल और बेजान चेहरे पर चमक भी लाता है। अपनी स्किन की चमक पाने के लिए अपने चेहेर और गर्दन पर लगाएं।

Image Source : social

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच मूंग दाल में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध डालकर इसका पेस्ट बना लें। इसे स्किन पर लगाएं।

Image Source : social

Next : बालों के लिए वरदान है कलौंजी, झड़ना-सफेद होना हो जाएगा बंद