सड़ी हुई मछली जैसे गंध मार रहे हैं आपके कपड़े? सर्दियों में करें ये उपाय

सड़ी हुई मछली जैसे गंध मार रहे हैं आपके कपड़े? सर्दियों में करें ये उपाय

Image Source : social

सर्दियों में हर कोई कपड़े न सूखने और इनसे बदबू आने को लेकर परेशान रहता है।

Image Source : social

गीले कपड़ों से तो ये बदबू इतनी ज्यादा आती है कि पूरा घर सड़ी हुई मछली जैसा महकता है।

Image Source : social

तो, इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए। जैसे कि

Image Source : social

सबसे पहले तो कपड़ों को धोते समय ही इसनें नींबू का रस मिला लें। इससे कपड़ों से बदबू नहीं आएगी।

Image Source : social

दूसरा बेकिंग सोडा का कपड़े धोते समय इस्तेमाल कारगर तरीके से काम कर सकता है।

Image Source : social

ध्यान देने वाली बात ये है कि कपड़ों में फंगस हो जाने की वजह से भी बदबू आती है। इसलिए सेब का सिरका मिलाकर कपड़ों को धोएं।

Image Source : social

कपड़ों को धोने के बाद स्टैंड में लगाकर इसे हवा में रखें और कुछ नहीं तो एक कमरे में रखकर पंखा ऑन कर दें।

Image Source : social

कुछ कपड़ों को आप हेयर ड्रायर की मदद से सूखा सकते हैं। कम से कम इसका पानी सूख जाएगा और ये महकेंगे नहीं।

Image Source : social

तो, इन Cleaning Hacks की मदद से आप सर्दियों में बिना धूप के भी कपड़े सूखा सकते हैं।

Image Source : social

Next : शांति और सुकून के साथ चाहिए एडवेंचर तो घूम आएं लक्षद्वीप, ये जगहें हैं बेस्ट