Nita ambani को वेस्टर्न में देख आप भी कहेंगे so elegant so beautiful! वार्डरोब में करें शामिल

Nita ambani को वेस्टर्न में देख आप भी कहेंगे so elegant so beautiful! वार्डरोब में करें शामिल

Image Source : social

नीता अंबानी अपने छोटे बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में वेस्टर्न ड्रेस में बेहद रॉयल लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने वाइन कलर की वन शोल्डर सिल्हूट ड्रेस पहनी।

Image Source : social

ऐसा नहीं है कि नीता अंबानी वेस्टर्न ड्रेस में पहली बार नजर आई हैं। इससे पहले वो बेहद खूूबसूरत Oscar de la Renta Gown में नजर आई थीं।

Image Source : social

नीता अंबानी, जिन्हें आमतौर पर साड़ियों में देखा जाता है वो एक हालिया ईवेंट में इस ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई थीं। इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

Image Source : social

Paris fashion Show 2019 के दौरान भी नीता अंबानी को वेस्टर्न लुक में देखा गया था। जिसमें उन्होंने गोल्डन वनपीस ड्रेस कैरी किया था।

Image Source : social

इससे पहले भी नीता अंबानी अलग-अलग टाइप के वेस्टर्न लुक में नजर आई हैं जिसमें वो खूबसूरत लगने के साथ फॉर्मल भी लग रही थीं।

Image Source : social

नीता हालांकि, अलग-अलग तरह की साड़ियों और इंडियन कल्चर को दर्शाती हुई नजर आती रही हैं लेकिन, अपनी बेट के साथ या कई मौकों पर उन्हें इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में भी देखा गया है।

Image Source : social

हाल ही में Nita ambani cultural centre के प्रोग्राम के दौरान भी उन्हें एक इंडियन कलाकारी वाली वेस्टर्न ड्रेस में देखा गया।

Image Source : social

तो, अगर आप भी 40, 50 या 60 की उम्र में हैं और आपको कुछ खास ड्रेसिंग आइडियाज चाहिए तो आप नीता अंबानी के आउटफिट आइडियाज को कॉपी कर सकती हैं।

Image Source : social

Next : जानें, कैसे बनाएं भोलेनाथ का प्रिय प्रसाद पंचामृत?